[ad_1]
नूंह पुलिस लाइन में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाते पहलवान।
हरियाणा के नूंह में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के अवसर पर आज कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में जिला कुमार, जिला केसरी के साथ अंडर U-17 और U-21 और वरिष्ठ पहलवानों के मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया
.
कुश्ती प्रतियोगिता पुलिस लाइन नूंह में करवाई जा रही है। संडे को इसका शुभारंभ जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार एवं पुलिस अधिकारी अब्दुल करीम लाइन ऑफिसर द्वारा किया गया। अब्दुल करीम ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और खिलाड़ियों को लगातार मेहनत करके मेवात क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की और खिलाड़ियों को नशे की प्रवृत्ति से अपने आप को सदैव बचाकर रखने की सलाह दी।
मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए आयोजक।
मुक्केबाज प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस 1948 के ओलिंपिक से मनाया जा रहा है। कुश्ती मुकाबले में बहुत ही कांटे की टक्कर रही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेवात की तरफ से प्रतिभागिता करेंगे।
इस प्रतियोगिता के कुछ फाइनल मुकाबला 24 जून को करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लेकर आना है।
पहलवानों के हाथ मिला मुकाबला शुरू कराते हुए चीफ गेस्ट।
खेल विभाग हरियाणा सरकार और खेल मंत्री संजय कंवर सिंह और जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देकर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके भारत का नाम रोशन करना है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला मेवात में पहली बार सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 21 खेल नर्सरींयां हरियाणा सरकार की खेल विभाग द्वारा मेवात को दी गई है।
[ad_2]
Source link