[ad_1]
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा की मौजूदगी सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी सहित अन्य पार्षदों ने यह पीड़ा व्यक्त की।
राज्य की भाजपा सरकार के इशारे पर सिरोही नगर के सभी कार्य ठप कर दिए गए हैं। लोगों के छोटे-मोटे कार्य भी नहीं हो रहे हैं। जान बुझकर आयुक्त का पद खाली रखकर उपखंड अधिकारी सिरोही को आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जिनके पास पहले से ही बहुत काम ह
.
पार्षदों ने बताया- उपखंड अधिकारी सिरोही को नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार देने से रोजमर्रा के कार्य भी ठप हो गए। उपखंड अधिकारी के पास अतिरिक्त कार्य होने से नगर परिषद में नामांतरण की फाइलों का लंबे समय से निस्तारण नहीं हो रहा है। वहीं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों का लंबे समय से लंबित पडे़ हैं। विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र और पट्टे की फाइल लंबित होने से आमजन परेशान हो रहे हैं। पार्षदों ने लोढ़ा को यूडी टैक्स की स्थिति से अवगत कराया साथ ही पानी की मोटर बंद होने से गर्मी के दिनों आमजन को हुई परेशानी के बारे में भी बताया।
मानसून आने वाला है, लेकिन शहर के नालों की कोई सफाई नहीं की गई। शहर के नाले गंदगी से अटे पडे़ हुए हैं। समय पर शहर के बडे़ नालों की सफाई नहीं की गई तो पानी सड़कों पर भरेगा, जिससे आमजन को ओर अधिक परेशानी होगी। वहीं, सफाई और बिजली व्यवस्था की स्थति बद से बदतर हो रही है। एलएंडटी गुजरात गैस की पंजीकृत शिकायतों का अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है। नगर परिषद में नल बिजली कनेक्शन की एनओसी जारी नहीं की जा रही है। नगर परिषद की माली हालत और खराब करने के लिए परिषद द्वारा जिन भूखंडों की नीलामी किया जाना प्रस्तावित था, सभापति के बार-बार कहने के बाद भी उनकी नीलामी नहीं की जा रही है। उन्होंने परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होने पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, पार्षद सुधांशु गौड़, मनोज पुरोहित, पिंकी रावल, मारूफ हुसैन, प्रकाश प्रजापति, उत्तम पटेल, प्रकाश मेघवाल, राजेंद्र राणा, जितेंद्र ऐरन, राकेश रावल, अनिल प्रजापत, विशाल रांगी, भरत धवल, प्रवीण जाटोलिया, वसीम खान, मुख्तियार खान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link