[ad_1]
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्यप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कल प्रवेश करने के बाद कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई है। इस बीच राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। मानसून के कल मध्यप्रदेश में प्रवेश होते ही, इसके प्रभाव से बदले मौसम के मिजाज से ग्वालियर और चंबल संभाग में आने वाले जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही राजधानी भोपाल समेत इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा और सागर संभागों के जिले में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा उज्जैन और जबलपुर संभागों के जिले अनेक स्थानों पर एवं शहडोल संभाग के जिलों में सभी स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के मौसम को लेकर अपडेट दिया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिले में हवाओं के तेज गति के साथ इन स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। संभावना है कि इन स्थानों पर 65.5 से 115. 5 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।
इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित विदिशा, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, मंदसौर, नीचम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम की गतिविधियों के मद्देजनर इन स्थानों को येलो जोन में रखा गया है। इस दौरान अगले सात दिनों तक प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है।
इसी तरह प्रदेश के रायसेन, सिहोर, राजगढ़,नर्मदापुरम, हरदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। इन स्थानों को वैज्ञानिकों ने येलो जोन में ही रखा है। राजधानी भोपाल में मौसम का मिजाज आज आंशिक रुप से मेघमय बना रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहाँ ऐसी स्थित रहने का अनुमान है।
[ad_2]
Source link