[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में दादरी जिले की एक महिला को बातों में उलझा कर एक महिला व दो अन्य व्यक्ति उसकी सोने की तीन अंगूठी उतरवा कर फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, ताकि ठगों की पहचान हो सके।
.
चरखी दादरी के कस्बा बौंद कलां गढ़ी पाना महाराणा स्कूल के सामने सामने रहने वाली सुदेश ने बताया कि वह 21 जून को अपने घर बौंद कलां से अपने पीहर गांव जाटू लोहारी के लिए चली थी। जब वह भिवानी में रोहतक चौक पहुंची तो वहां पर दो आदमी और एक औरत खड़े मिले। इन सभी की उम्र करीब 45/50 वर्ष होगी। तीनों उसके पास आकर खड़े हो गए और जोर जोर से बात करने लगे।
कहने लगे कि मुझे मेरे मालिक ने नौकरी से निकाल दिया है। हमारे पास जितने रुपए थे खर्च हो गए। तुम हमें दो रुपए दे दो, फिर एक ने कहा कि मैं तुम्हें मेरे साथ चलने पर रुपए दे दूंगा। फिर एक ने मुझसे कहा कि बहन आप यहां बैठ जाओ और इसका विश्वास दिलवाओ मैं इसे रुपए दे दूंगा। फिर इन सब ने मुझे अपने साथ चलने के लिए कहा। वह इनके बहकावे में आकर रोहतक गेट भिवानी से पैदल चल कर इनके साथ घंटा घर चौक भिवानी पर आ गई।
उन्होंने मुझसे मेरी पहनी हुई सोने की तीन अंगूठी मुझसे मांगी। मैंने तीनों अंगूठी करीब डेढ़ तोले की थी, उतार कर दे दी और कहा कि हम आपको आपकी अंगूठी वापस कर देंगे। उन्होंने अंगूठियों को एक रूमाल में बांधा और रुमाल को वापस मुझे दे दिया। इसके बाद वह ऑटो में बैठ गई। मुझे शक हुआ तो रुमाल को खोल कर देखा तो उसमें से अंगूठी गायब मिली। उसने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी।
[ad_2]
Source link