[ad_1]
तेज गर्मी से बीकानेर को थोड़ी राहत मिली है, जब आसमान से राहत के रूप में मामूली बारिश हुई। बीकानेर शहर में जहां थोड़ी रिमझिम हुई, वहीं श्रीडूंगरगढ़ सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश से खेत में फसल की प्यास बुझी है। जिले के अधिकतम तापमान में कमी आई
.
दोपहर करीब एक बजे बीकानेर में बादलों ने डेरा डाला। देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। शहर में कुछ मिनट की बारिश ने सड़कों को भिगो दिया लेकिन ज्यादा बारिश नहीं हुई। इस मामूली रिमझिम ने ही गर्मी से काफी राहत दी है। तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा। कुछ दिन पहले तक ये पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। शनिवार को भी सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस पारा ज्यादा था।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में प्री मानसून के बादलों से तेज हवाओं के साथ कहीं अच्छी तो कहीं हल्की बरसात हुई है। रीड़ी व बाना गांव में अच्छी बरसात हुई है वहीं कोटासर में हल्की बरसात हुई है। श्रीडूंगरगढ़ शहर व अमृतवासी सहित विभिन्न गांवो में हल्की बरसात हुई है। बिजली की कमी से परेशान किसानों के साथ बारानी किसानों में प्रसन्नता की लहर छा गई है। मौसम में ठंडक से आमजन ने भी गर्मी से राहत महसूस की है। अगले तीन दिन तक बरसात का दौर जारी रह सकता है।
[ad_2]
Source link