[ad_1]
कुंवारिया में कुड़िया वाला रास्ते से अतिक्रमण हटाया, किसानों ने किया विरोध।
राजसमंद में आज कुवारियां तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कुंवारिया में कुडिया का रास्ता से खेतों की ओर जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत के बाद तहसीलदार ललित कुमार यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया।
.
इस दौरान कुछ किसानों का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन राजस्व एवं पंचायत राज विभाग के प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार रास्ते के दोनों तरफ किसानों ने अवैध अतिक्रमण करते हुए रास्ते को सकड़ा कर दिया था। इस रास्ते से बैलगाड़ी निकलना भी मुश्किल हो रहा था। किसानों की शिकायत के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया। तहसीलदार ललित कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व काश्तकारो को नोटिस भी दिए गए, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटता देख कार्रवाई शुरू की गई। इस रास्ते से किसानों का आवागमन बना रहता है। जेसीबी से पत्थरों की दीवारें हटाई गईं कंटोली झाड़ियां भी हटाई गईं। इस दौरान सरपंच ललित श्रीमाली, उप सरपंच सुरेश चंद्र जाट, इंस्पेक्टर हरलाल पूर्बिया, कमेलश वीरवाल, पटवारी अंशुमान सिंह, स्वीटी शर्मा, नेनुराम पूर्बिया, जगदीश पूर्बिया, मांगी लाल जाट, रतन लाल जाट, सम्पत जाट सहित किसान मौजूद थे।
[ad_2]
Source link