[ad_1]
आरोपियों में एक बिहार तो महिला व एक अन्य आरोपी गुरुग्राम जिले का रहने वाला है।
पहले रैकी और फिर सूना मकान देख एबुंलैंस सवार होकर महिला और दो चोर घर के बाहर पहुंचे। कुछ सेकेंड के भीतर ही तीनों अंदर भी दाखिल हो गए। अभी चोरों ने सामान इधर-उधर खंगालना शुरू ही किया था कि पीछे से घर की मालिकन आ धमकी। उसे देखकर चोरों के होश उड़ गए। महि
.
दरअसल, रेवाड़ी जिले के गांव निमोठ निवासी उमराव सिंह की पत्नी सुरेश बताया कि वह 21 जून को अपने किसी काम काम से घर से बाहर गई हुई थी। घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था। इसी दौरान घर को सूना देख चोर उसके घर में दाखिल हो गए। वह दोपहर के समय जब घर पहुंची तो बाहर मारूती वैन HR99W/M4303 खड़ी नजर आई, जिसके आगे-पीछे एंबुलैंस लिखा हुआ था। एंबुलैंस को घर के बाहर खड़ा देख उसके होश उड़ गए। सुरेश देवी तेजी से घर में दाखिल हुई।
तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पड़ौसियों की मदद से पकड़े गए
अंदर जाकर देखा तो एक महिला सहित तीन चोर घर में घुसे हुए थे। तीनों ने उसके कमरों में रखा सामान इधर–उधर बिखरा पड़ा था। सुरेश देवी ने तीनों को रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देकर भागने लेगे। तभी सुरेश देवी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर सुरेश के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। पडोसी कंवर सिंह, बब्लू व सतपाल की मदद से तीनों को काबू किया गया। साथ ही इसकी सूचना तुरंत डहीना चौकी पुलिस को दी गई। सूचना के फौरन बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
एक बिहार तो दो गुरुग्राम के रहने वाले
पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों आरोपियों की पहचान बिहार के जिला नावदा के गांव हरला निवासी जाहेद, जिला गुरुग्राम के गांव खलीलपुर निवासी अनिल कुमार व मुस्कान के रूप में हुई है। तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पीड़ित महिला सुरेश देवी के अनुसार, समय पर घर पहुंचने की वजह से उसका सामान चोरी होने से बच गया।
[ad_2]
Source link