[ad_1]
तेज अंधड़ व बारिश के चलते एक मकान के लोहे व सीमेंट के टिन सेड उड़ गये मकान के कमरे में सो रही एक मासूम बालिका के सिर पर सीमेंट की पोल , चददर के टुकड़े गिरने से मौत हो गयीं। परजिनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी। सीमेंट के पो
.
हादसे में मृतक मासूम रीना ( फाइल फोटो )
मामला कोटड़ी उपखण्ड मुख्यालय के माली खेडा का है । शुक्रवार शाम तेज अंधड़ के दौरान हुए हादसे में एक मासूम की जान चली गई .परिजनों ने बताया कि एक वर्षीय मासूम बालिका रीना को उसकी माँ ने कमरे में सुला रखा था। तेज हवा व बारिश के चलते दरवाजे बंद कर मासूम की माँ शान्ति देवी सास व देवरानी सहित अन्य परिजन बरामदे में बैठे थे।
तभी अचानक आये तेज अँधेड़ से मकान में लगे लोहे व सीमेंट के चददर उखड़ गये लोहे का लेंटर मुड़ गया व सहारे के लिए मकान में लगे सीमेंट के पोल कमरे में सो रही मासूम पर गिर गये जबकि अन्य परिजन बाल बाल बच गये।
हादसे के बाद घर के बाहर इकट्ठा पड़ौसी
मासूम की मौत से घर मे कोहराम मच गया । मासूम को बाहर निकाल परिजन अपने नेहरू नगर स्थित अपने दूसरे मकान पर आ गये। प्राकृतिक आपदा से हुए हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है । मृतक के पिता के बेटियां है । मृतक मासूम रीना छोटी थी। तहसीलदार रवि शेखर चौधरी ने बताया कि प्राकृतिक हादसे की शिकार हुई मासूम के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
[ad_2]
Source link