[ad_1]
पाइपलाइन शिफ्टिंग नहीं होने से लंबे समय से अटक रहा था काम
.
गायत्री मंदिर के पास पानी की 900 एमएम की कोलार लाइन की शिफ्टिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। दावा किया गया है कि यह काम शनिवार की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में यहां गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बनाए जा रहे जीजी फ्लाई ओवर की आरआई वॉल का निर्माण शुरू हो पाएगा।
बताया गया है कि यहां करीब 307 मीटर में ढलान बनाया जाना है। लेकिन, पाइप लाइन की शिफ्टिंग नहीं हो पाने की वजह से यहां निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार से शुरू हुए इस काम के लिए नगर निगम की ओर से दो दिन का शट डाउन लिया गया है। इस लाइन से नए और पुराने शहर के आधे से भी ज्यादा इलाके में पानी की सप्लाई की जाती है। भीषण गर्मी के चलते पानी का शटडाउन लेना संभव ही नहीं था। ऐसे में यहां काम रुका हुआ था। अब लाइन की शिफ्टिंग होने से यह काम तेजी से चलेगा।
तैयारी ऐसी… गर्मी में पानी सप्लाई बाधित नहीं कर सकते थे इसलिए नहीं कर रहे थे शटडाउन
लॉन्चिंग पेड तैयार हैं... पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि हमने लॉचिंग पेड तैयार रखे हैं। लाइन शिफ्टिंग के बाद हम यहां पर आगे का काम करते रहेंगे। ऐसे में ढलान वाला हिस्सा और करीब 150 मीटर सड़क का ज्वाइंट यह सभी काम महीनेभर में पूरे कर लिए जाएंगे।
बारिश होती भी रही तो काम नहीं रुकेगा
इधर लाइन की शिफ्टिंग शुरू हुई और रात से भी धुंआधार बारिश का दौर भी शुरू हो गया। ऐसे में काम की रफ्तार धीमी होगी यह पूछने पर न सिर्फ नगर निगम बल्कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दावा किया कि हमें पता था कि बारिश का दौर शुरू होने वाला है, ऐसे में हमने पहले से तैयारियां की हुई हैं। बारिश के कारण काम नहीं रुकेगा। निगम का दावा है कि तिरपाल समेत अन्य तैयारी है। पाइप को काटने का काम हो गया है। नए स्थान पर बेल्डिंग का काम बचा है। जो शनिवार को दिनभर में पूरा हो जाएगा। शाम को पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। रविवार की सुबह से पानी सप्लाई पहले की तरह होगी।
आज भी बाधित रहेगी पानी की सप्लाई
शिवाजी नगर, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी ई-2, ई-4, ई-5, निशातपुरा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरू बक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल लाइन, खजूर वाली गली, शांति नगर, छोला विश्रामघाट, जेपी नगर, चौकसे नगर, रंभा नगर, काजी कैम्प रोड, शाहीन काॅलोनी, सुंदर नगर, गुरूनानक काॅलोनी, राजगढ़ काॅलोनी, दाल मिल क्षेत्र, शक्ति नगर, कैटेग्राइज्ड मार्केट, दुलीचंद का बाग, राधा-कृष्ण काॅलोनी, सिंधी काॅलोनी, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, इन्द्रा नगर चौकी, कांग्रेस नगर, पुतली घर, शाहजहांनाबाद व आसपास।
पानी की मांग घटी तो शटडाउन लिया, रविवार से होगा काम
भीषण गर्मी में पानी सप्लाई का शट डाउन नहीं ले सकते थे। इसलिए अभी जब पानी की डिमांड घटी तो शट डाउन लिया। शनिवार शाम चार बजे तक पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा हो जाएग।
-उदित गर्ग, सुप्रिंटेंडेंट इंजीनियर, जलकार्य
पाइप लाइन शिफ्टिंग का इंतजार कर रहे थे, शनिवार को शिफ्टिंग पूरी हो जाएगी। रविवार से हम काम शुरू करेंगे। हमने बारिश के हिसाब से तैयारी की हुई है। उम्मीद है 1 महीने में काम पूरा हो जाएगा।
-जावेद शकील, ईई, पीडब्ल्यूडी (ब्रिज सेक्शन)
[ad_2]
Source link