[ad_1]
हरियाणा के सिरसा में लोन दिलाने के बहाने दो युवकों ने एक युवक से आधार व पैन कार्ड लेकर बजाज फाइनेंस के जरिए आईफोन खरीद लिया। शहर थाना सिरसा पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
.
जानकारी के अनुसार ढाणी सतनाम सिंह निवासी प्रीतम सिंह मजदूरी करता है। प्रीतम सिंह का कहना है कि उसे मार्च 2024 में रुपयों की जरूरत थी। उसे एक शख्स ने बताया कि गांव फतेहपुरिया निवासी अंकित व गांव भूना निवासी पवन कुमार आधार व पैन कार्ड पर लोन करवाकर देता है। प्रीतम सिंह का कहना है कि चुंकी उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने अंकित से संपर्क किया।
उसने बताया कि 7 मार्च 2024 को अंकित व पवन उसके घर आए और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर सिरसा स्थित देयोल मोबाइल शॉप में ले गए। अंकित व पवन ने प्रीतम सिंह से उसका आधार व पैन कार्ड ले लिया। प्रीतम सिंह का कहना है कि अंकित व पवन ने उसे धोखे में रखकर उसकी आईडी पर बजाज फाइनेंस से एक आई फोन खरीद लिया। जिसकी कीमत 74 हजार 900 रुपए है। इसके बाद अंकित व पवन ने उसे कहा कि कल शाम तुम्हें पैसे मिल जाएंगे।
प्रीतम सिंह ने दोनों पर विश्वास करके दो दिन तक इंतजार किया। इसके बाद अंकित व पवन को फोन किया तो दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद प्रीतम सिंह को एहसास हुआ कि अंकित और पवन ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने एसपी विक्रांत भूषण को आरोपियों की शिकायत की। शुक्रवार को इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जांच अधिकारी ओमपति का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link