[ad_1]
बिजली करंट से मरी पड़ी दोनों गायें।
हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 में बिजली का करंट से एक गाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी कि 6 घंटे तक बिजली लाइन बंद नही हुई और इसी बीच एक दूसरी गाय भी वहीं करंट की चपेट में आकर मौके पर मर गई। सेक्टर वासियों ने बिजली
.
गो सेवा हेल्पलाइन समिति के प्रधान सीताराम सिंगला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 14 में एक गाय की करंट से मौत हो गई। मौके पर पहुंचने पर देखा तो बिजली की नंगी तार खंभे को टच कर रही थी। गुरुवार देर रात बारिश के कारण खंभे के आसपास काफी पानी जमा था। इसके चलते करंट से गाय की मौत हो गई थी। अन्य किसी को करंट न लगे, इसके लिए डायल 112 को भी फोन किया गया और निगरानी रखी गई कि करंट वाले एरिया से कोई व्यक्ति वहां से न गुजरे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली निगम को लाइट बंद करने की सूचना दी, लेकिन 6 घंटे भी जाने के बाद भी लाइट बंद नहीं की गई। इस दौरान एक दूसरी गाय वहां से गुजरते समय करंट की चपेट में आ गई और उसकी भी मौत हो गई।
बिजली अधिकारी ने मानी गलती
सीताराम सिंगला ने बताया कि सिटी थाने में शिकायत देने के बाद बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश रोहिल्ला सहित अन्य अधिकारी थाने में पहुंचे और बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए माफी मांगी। जल्द से जल्द शहर की तारे ठीक करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शिकायत को वापस लिया गया।
[ad_2]
Source link