[ad_1]
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध आरामिल संचालन के खिलाफ छापा मारा है। यहां डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के अगुवाई में वन विभाग की टीम ने प्रखंड के चक्रदहा गांव में अवैध रूप से चल रहे आरामिल में छापेमारी करते हुए मशीन को जेसीबी से
.
बता दें कि खुरचुट्ठा वन प्रक्षेत्र के चक्रदहा गांव में अवैध रूप से आरामिल संचालन होने की डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर शुक्रवार को डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के अगुवाई में टीम ने चक्रदहा में संचालित दो आरामिलल पर कारवाई करते हुए 4-5 पांच लाख रुपये कीमत की लकड़ी जब्त करते आरामिल को उखाड़ कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया।
डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई हुई है। संचालक की पहचान किया जा रहा है। साथ ही मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
छामेंमारी अभियान में डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, रेंजर सुरेश रजक, वनपाल दिवाकर तांती, कुलदीप राम, संतोष दास, आशीष कुमार मिश्रा, राजेश कुमार वर्मा, शशि प्रसाद मंडल, पप्पू शर्मा, बबिता कुमारी, राजेश शर्मा, रोहित पंडित समेत कई वनकर्मी और पुलिस जवान शामिल थे।
[ad_2]
Source link