[ad_1]
हरियाणा के हिसार में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दो गुणा रुपए कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने महिला से 33 हजार 50 रुपए ठग लिए। शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस को दी शिकायत में सुदेश ने बताया वह सिसाय गांव रहने वाली है। 16 जून को उसने इंस्टाग्राम आइडी पर एक ऐड देखी थी। उसमें लिखा था कि आप जो भी रुपए लगाओगे वे उसका दोगुना रिटर्न करेगें। इस ऐड के नीचे सुदेश ने कमेंट किया। इसके बाद साइबर ठग ने अपना मोबाइल नम्बर भेज दिया। सुदेश ने बताया कि फिर उसने दिए गए नंबर पर कॉल करके बातचीत की।
साइबर ठग ने कहा कि जितने रुपए इन्वेस्ट करोगे, वे उसका डबल करके वापस करेंगे। इसके बाद सुदेश ने पहले तो 12000 रुपए, फिर 25400 रुपए आरोपियों के खाते में जमा करवा दिए। सुदेश ने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने 6000 रुपए वापस डाल दिए।
इसके बाद सुदेश ने आरोपियों के खाते में 1650 रुपए जमा करवा दिए। जब सुदेश ने बाकी बचे हुए रुपए मांगे तो आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया। इसके बाद सुदेश को मालूम हुआ की उसके साथ 33 हजार 50 रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ है। फिलहाल हांसी साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link