[ad_1]
जीन्द की राजकीय महिला आईटीआई में आवेदन के लिए पहुंची छात्राएं।
हरियाणा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है। साथ ही कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षक निदेशालय ने मेरिट लिस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी संस्थानों के प्राचार्य क
.
विभाग ने प्रदेश में दाखिला प्रक्रिया की समाप्ति तक किसी भी प्राचार्य, उप-प्राचार्य, वर्ग अनुदेशक व कार्यालय अधीक्षक को अवकाश पर जाने को रोक लगा दी है। यदि किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश लेना भी पड़ता है तो पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने बाद इसका अनुमोदन निदेशक से करवाना पड़ेगा।
विभिन्न आईटीआई में प्रार्थियों को सीट अलाटमेंट बारे मैसेज भेजकर सूचित किया जाएगा और दाखिला पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद प्रोविजनल सीट या अलाटमेंट पत्र डाउनलोड होगा। दस्तावेजों की जांच, जहां विद्यार्थी को सीट अलॉट हुई है, उसी संस्थान के स्तर पर की जाएगी। सभी दस्तावेज ठीक पाए जाने पर दाखिला पोर्टल पर फीस वेरिफाइ कर प्रार्थी को फीस ऑनलाइन जमा करने का लिंक दिया जाएगा।
निर्धारित अवधि में फीस ऑनलाइन जमा करवाने उपरांत ही प्रार्थी की सीट कन्फर्म होगी। अन्यथा उसकी सीट पर दूसरे अभ्यर्थी को दाखिले का मौका दिया जाएगा।
ये रहेगा दाखिले और मेरिट का शेड्यूल
- पहली मेरिट लिस्ट- 28 जून
- आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों की जांच-28 जून से लेकर 2 जुलाई तक
- फीस भरने का समय- 28 जून से 3 जुलाई तक
- दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट जारी-4 जुलाई
- रिवीजन ऑफ ऑप्शन/ प्रिफरेंस बाई कैंडिडेट के लिए पोर्टल खुलेगा- 4 से 6 जुलाई तक
दूसरी मेरिट लिस्ट 9 जुलाई को होगी जारी
- आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों की जांच-नौ जुलाई से 12 जुलाई तक
- फीस भरने का समय-नौ जुलाई से 13 जुलाई तक
- तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी-14 जुलाई
- रिवीजन ऑफ ऑप्शन/ प्रिफरेंस बाई कैंडिडेट के लिए पोर्टल खुलेगा-14 से 16 जुलाई
तीसरी मेरिट लिस्ट-18 जुलाई
- आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों की जांच-18 से 22 जुलाई
- फीस भरने का समय-18 से 23 जुलाई
- चौथे राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी- 24 जुलाई
- रिविजन ऑफ ऑप्शन/ प्रिफरेंस बाई कैंडिडेट के लिए पोर्टल खुलेगा-24 से 26 जुलाई
चौथी मेरिट लिस्ट-30 जुलाई
- आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों की जांच- 30 जुलाई से पांच अगस्त
- फीस भरने का समय-30 जुलाई से 6 अगस्त
[ad_2]
Source link