[ad_1]
रोहतक के प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ नवनियुक्त सांसदों के नागरिक अभिनंदन की चल रही तैयारी
रोहतक में 23 जून को विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ नवनियुक्त सांसदों के नागरिक अभिनंदन के माध्यम से भाजपा विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की ताल ठोकेगी। रोहतक मंगल कमल में होने वाला अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोरों से की जा रही है।
.
भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि कांग्रेस व दूसरी पार्टियां आपसी झगड़े और गुटबाजी में फंसी है। लोकसभा चुनाव की तर्ज पर भाजपा हरियाणा में भी सबसे पहले चुनाव का शंखनाद करेगी। विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जून को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देब तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा सांसद नवीन जिंदल और सांसद धर्मबीर सिंह का अभिनंदन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक
भाजपा नेता खरक ने बताया कि अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा हरियाणा कैबिनेट मंत्री, विधायक और राज्यसभा सांसदों के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व सह चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब जैसे ही हरियाणा में पहुंचेगे सबसे पहले बहादूरगढ़ एवं बादली विधानसभा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक नरेश कौशिक एवं बादली विधानसभा के प्रभारी दिनेश घिलौड़ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से बहादुरगढ़ के श्रीराम मैट्रो स्टेशन के पास स्वागत करेंगे। गढ़ी-सांपला किलोई विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल के नेतृत्व में सांपला टोल प्लाजा के पास चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का भव्य स्वागत करेंगे।
रोहतक के प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ नवनियुक्त सांसदों के नागरिक अभिनंदन की चल रही तैयारी
यह रहेगा रोडमैप
प्रदेश मीडिया सह प्रमुख खरक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब के कलानौर विधानसभा क्षेत्र के गांव खरावड़ में पुलिस चौकी के पास स्थान पर कलानौर विधानसभा के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष उदयभान मलिक के नेतृत्व में स्वागत करेंगे। इसी तरह बेरी व झज्जर विधानसभा के कार्यकर्ता विक्रम कादयान और डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में आईएमटी चौक पर स्वागत करेंगे। चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के रोहतक पहुंचने पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के नेतृत्व में रोहतक विधानसभा के कार्यकर्ता सेक्टर-1 की पहली पुलिया पर और महम विधानसभा के कार्यकर्ता शमशेर खरकड़ा के नेतृत्व में सेंट्रल पार्क नजदीक न्यू बस स्टैंड पर स्वागत करेंगे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय मंगल कमल में केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं चुनाव प्रभारी धमेन्द्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देब औऱ सभी नवनिर्वाचित पांचों सांसदों का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link