[ad_1]
हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम हुआ सुहाना।
जिलेभर में लगातार जारी भीषण गर्मी के दौर के बाद गुरुवार देर शाम को हुई बूंदाबांदी के शुक्रवार को भी मौसम ठंडा रहा। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
.
जिले में गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो 1 घंटे तक जारी रही। जयपुर स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार को कोटा सहित अन्य संभाग में हल्की बारिश की चेतावनी दी थी, इसके बाद झालावाड़ में हल्की बूंदा बांदी शुरू हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की ओर से आज शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश देखकर खिले किसानों के चेहरे
मानसून की इस पहली बारिश से जहां आमजन खुश नजर आ रहा है। वहीं, किसानों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि ये बारिश खरीफ फसल की बुवाई के अनुकूल नहीं हुई है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में अच्छी बारिश के अनुमान व्यक्त किए हैं। अच्छी बारिश हुई तो किसान गुड़ाई, नराई के साथ बुराई के काम में जुट जाएंगे।
[ad_2]
Source link