[ad_1]
जिला कलेक्टर के साथ लोगों ने किया योग।
10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम विजयाराजे सिंधिया गवर्नमेंट खेल स्टेडियम झालावाड में प्रात 7 से 8 बजे तक आयोजित हुआ। योग के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए जिला कलेक्टर अजय स
.
झालावाड़ जिला नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. श्याम सुन्दर जोशी ने बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी ने डॉ. धर्मराज के मार्गदर्शन में योग किया। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज प्रिंसीपल फूल सिंह गुर्जर ने बताया कि कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट ने भी योग प्राणायाम किया। यहां स्टूडेंट को योग के लाभ के बारे में भी बताया गया।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में दिया गया योग प्रशिक्षण।
खेल स्टेडियम में योग के कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति संजय शुक्ला, हर्षवर्धन शर्मा, डीईओ हुकमचन्द मीना, हेमराज पारेता,सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान, मनरेगा एक्सईएन निमेष, पशुपालन विभाग अधिकारी टीए बंसोड़, डॉ. इकबाल मोहम्मद पठान, संदीप निर्मल, पंतजलि योग प्रशिक्षक निर्मला सोमानी समेत आंगनवाड़ी शिक्षा विभाग और गवर्नमेंट कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे है।
परिसर में लगाई दवाई स्टॉल
योग दिवस पर आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा स्टॉल लगाई गई। इनमें बड़ी संख्या में योग प्राणायाम में भाग लेने वाले लोगों ने डॉक्टर से परामर्श लिया और इनको जांच के बाद विभिन्न रोगों की दवाएं भी दी गई। साथ ही नीम गिलोय रस की भी व्यवस्था की गई।
[ad_2]
Source link