[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ जिले में भी एक कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रेणुका सिंह शामिल हुई। इस कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए विधायक रेणुका सिंह जिले के कलेक्टर और एसपी पर भड़क गई। दरअसल एसपी और कलेक्टर योग कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे, जिस बात से विधायक नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि क्या जब छत्तीसगढ़ के मंत्री रहेंगे तभी एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी रहेगी।
दरअसल महेंद्रगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में विधायक रेणुका सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थी। लेकिन इस दौरान जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट और एसपी चंद्र मोहन सिंह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। उनकी उपस्थिति ना होने पर विधायक रेणुका सिंह भड़क गई। जिस पर उन्होंने कहा कि शासन के कार्यक्रम में जरूरी नहीं है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ही रहेंगे तभी जिला प्रशासन के लोग आएंगे। ऐसे कलेक्टर और एसपी की जिले में जरूरत नहीं है।
रेणुका सिंह ने कहा कि कलेक्टर और एसपी ने योग का अपमान किया है। वह योग दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे इसका मतलब साफ है कि उनके द्वारा योग का विरोध किया गया है। एसपी और कलेक्टर का कार्यक्रम में नहीं आना यह अच्छी बात नहीं है।
[ad_2]
Source link