अजित सिंह
ओबरा सोनभद्र ओबरा थाना परिषद में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया आपको बताते चले ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि योग मानसिक व शारिरीक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है। योग हमारे शरीर को रोगमुक्त/तनावमुक्त रखता है। भारतवर्ष में ऋषि मुनियों के दौर से योग चला आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है। हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में योग/व्यायाम जरुर शामिल करना चाहिये।पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद के समस्त थानों पर भी योग कार्यक्रम किये गये, जिसमें समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।इस मौके पर पुलिस के जवानों ने अपनी हर दिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने की बात स्वीकार की गयी।