[ad_1]
प्रतिबंधित रूट पर मिली चार टूरिस्ट परमिट की बसों के संचालकों पर यातायात पुलिस द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई।
.
यातायात थाना पुलिस ने बताया टूरिस्ट परमिट की बसों को बस स्टैंड पर ले जाना प्रतिबंधित है। साथ ही शहरी क्षेत्र के कई रूट भी इनके लिए प्रतिबंधित हैं। ऐसी बसों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी जयंतसिंह राठौर के मार्गदर्शन में ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया एवं दिलीपसिंह परिहार द्वारा देवासगेट बस स्टैंड एवं दो तालाब पर चैकिंग लगाकर कार्रवाई की गई। इसमें चार बसों के संचालकों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। पूर्व में भी बस संचालकों की बैठक लेकर बताया गया था कि जिन बसों के लिए देवासगेट बस स्टैंड में जाना प्रतिबंधित है, उन्हें देवासगेट बस स्टैंड में नहीं लाया जाए। जिन बसों के लिए जो बस स्टैंड निश्चित है, वे बसें निर्धारित बस स्टैंड से ही सवारी बैठाएं।
[ad_2]
Source link