[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Rupee Dollar, Income Tax
नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रुपया से जुड़ी रही। रुपया अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 83.62 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। वहीं सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह में पेश कर सकती है। इस बजट में सरकार ₹10 लाख सालाना कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का IPO ओपन होगा।
- एक्मे फिनट्रेड इंडिया और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स के IPO का आखिरी दिन है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया: डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 83.62 पर बंद हुआ, इससे विदेशी चीजें खरीदना होगा महंगा
रुपया अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। गुरुवार (20 जून) को इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 83.62 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 16 अप्रैल 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.61 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को एक्सचेंज मार्केट में रुपया 83.43 पर खुला और 83.42 के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया। इसके बाद सेशन के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 83.68 के रिकॉर्ड ऑल टाइम निचले स्तर पर भी आया और अंत में पिछले बंद के मुकाबले यह 17 पैसे की गिरावट के साथ 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 83.44 पर बंद हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा सकती है मोदी सरकार: ₹10 लाख तक की आय पर टैक्स छूट की उम्मीद, सेक्शन 80C में भी बदलाव संभव
नरेंद्र मोदी सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह में पेश कर सकती है। ऐसे में मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। रॉयटर्स के मुताबिक, मोदी 3.0 अपने पहले बजट में ₹10 लाख सालाना कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है।
इसके अलावा सरकार इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है। चुनावी साल होने के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को FY 2025 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था। तब वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं की था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. अनचाहे प्रोमोशनल कॉल्स पर सरकार ने गाइडलाइन जारी की: 21 जुलाई तक लोगों की राय भी मांगी, इसे अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस में शामिल करेगी
प्रमोशनल कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज से परेशान यूजर्स को जल्द ही राहत मिल सकती है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने इस पर लोगों से राय मांगी है। यूजर्स इसके लिए 21 जुलाई तक अपनी राय सरकार को भेज सकते हैं।
केंद्र सरकार इस समस्या से निपटने के लिए लंबे समय से प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन नंबरों या कंपनियों को यूजर्स ने रजिस्टर नहीं किया है, उन नंबरों से आने वाले अनचाहे प्रमोशनल कॉल्स या मैसेज पर सरकार जुर्माना लगाने की भी तैयारी कर रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. EPFO में अप्रैल-2024 में 8.87 लाख नए मेंबर्स जुड़े: इसमें 18 से 25 साल ऐज ग्रुप के 55.50%, नई फीमेल मेंबर्स 2.49 लाख
एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन यानी EPFO में इस साल अप्रैल में 8.87 लाख नए मेंबर्स रजिस्टर्ड हुए हैं। EPFO के प्रोविजनल पेरोल डेटा से इस बात की जानकारी मिली है। डेटा के मुताबिक, नए मेंबर्स में 18 से 25 साल ऐज ग्रुप के मेंबर्स सबसे ज्यादा हैं, जो अप्रैल 2024 में जुड़े टोटल नए मेंबर्स का 55.50% हैं।
यह पहले के ट्रेंड के अनुरूप है, जो दर्शाता है कि ऑर्गनाइज्ड वर्कफोर्स में शामिल होने वाले ज्यादातर मेंबर्स युवा हैं। मुख्य रूप से ये वे लोग हैं, जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है। डेटा से पता चला है कि EPFO ने अप्रैल 2024 के महीने में 18.92 लाख नेट मेंबर्स जोड़े हैं। अप्रैल 2018 में पहला पेरोल डेटा पब्लिश होने के बाद से अप्रैल में यह ग्रोथ सबसे ज्यादा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. वोडाफोन ग्रुप ने इंडस टावर्स में 18% हिस्सेदारी बेची: ₹15,037 करोड़ का फंड जुटाया, इससे कंपनी अपना कर्ज चुकाएगी
वोडाफोन ग्रुप ने मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स में अपनी 18% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी है। इसे बेचकर ग्रुप ने 1.8 बिलियन डॉलर यानी 15,037 करोड़ रुपए फंड जुटाया। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल बैंकों से लिए कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।
वोडाफोन ग्रुप ने कहा कि उसने 310-341 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर इंडस टावर्स के 48.5 करोड़ शेयर्स बेचे हैं। ग्राहकों के हिसाब से वोडाफोन-आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है। दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल और पहले नंबर पर रिलायंस जियो है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक को IPO लाने की मंजूरी दी: ₹5,500 करोड़ जुटाएगी कंपनी; एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स को भी मिली परमिशन
ओला इलेक्ट्रिक को इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। ओला भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 को SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।
इसके साथ ही एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स को भी SEBI ने IPO लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही IPO लाने के लिए DRHP फाइल किया था। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स मेडिकल फील्ड से जुड़े प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और मार्केटिंग करती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. रियलमी GT 6 स्मार्टफोन ₹40,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 5500mAh बैटरी, 50MP सोनी LYT कैमरा और AI नाइट विजन मोड
टेक कंपनी रियलमी ने रियलमी GT 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, AI नाइट वीजन मोड, AI स्मार्ट लूप और AI स्मार्ट रिमूवल फीचर भी दिया गया है।
रियलमी के न्यूली लॉन्चड फोन में 6,000 नीट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा ब्राइट सक्रीन है। कंपनी ने रियलमी GT6 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत ₹40,999 है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़िए
50 रुपए में घर आ जाएगा नया PVC आधार कार्ड: यह सभी जगह होता है मान्य, यहां देखें इसे ऑनलाइन ऑर्डर करने की पूरी प्रोसेस
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इसके गुम या खराब हो जाने पर आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इस कारण आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लोगों को PVC आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है।
UIDAI के अनुसार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link