[ad_1]
विनित जैन क्रिएशन की ओर से लालकोठी स्थित कोड ब्लेक रेस्तरां में ओपन माइक लीग के वीमन एडिशन का आयोजन किया गया।
विनित जैन क्रिएशन की ओर से लालकोठी स्थित कोड ब्लेक रेस्तरां में ओपन माइक लीग के वीमन एडिशन का आयोजन किया गया। इसमें 12 से 70 साल की फीमेल प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट से खूब सुर्खिंया बटोरी। इसमें सिंगिंग के अलावा पोएट्री, स्टोरीटेलिंग, रैप सिंगिंग का
.
पाेएट्री में जहां महिलाओं ने अपने मन की बात कही और समाज में आ रहे बदलावों को शब्दों के जरिए प्रस्तुति किया। महिलाओं ने सदाबहार गानों के साथ नए म्यूजिक में पेश हो रहे गानों को प्रस्तुत किया। इसमें 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
में जहां महिलाओं ने अपने मन की बात कही और समाज में आ रहे बदलावों को शब्दों के जरिए प्रस्तुति किया।
जजेज के तौर पर जयपुर आइडल की विनर नीशु सिंह, आरजे देवांगना, पूजा राठौड़ और स्वाति श्रीमाल मौजूद रही। इस कार्यक्रम को नीतू जैन और मृदुल पाटनी ने संचालित किया। यह कार्यक्रम राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गजल गायक जावेद खान, हिरेन्द्र कुमार भट्ट सहित इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे। जिन्होंने अपनी गायकी से भी दर्शकों और प्रतिभागियों का दिल जीता।
इसमें हर उम्र ही महिलाएं और लड़कियां मौजूद रही।
विनित जैन क्रिएशन की क्रिएटिव हैड आकांक्षा ने बताया कि हमने ओपन माइक लीग की शुरुआत की थी, इसमें महिलाओं का उत्साह काफी नजर आया। ऐसे में हमने ओपन माइक लीग में वीमन एडिशन की शुरुआत की है। यहां पर अलग-अलग विधाओं में महिलाओं ने अपना टैलेंट शोकेस किया। इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा। आरजे देवांगना ने कहा कि विनित जैन क्रिएशन की यह पहल सराहनीय है, इसमें हर ऐज ग्रुप की महिलाएं और बच्चियां शामिल हुई। इनके उत्साह के बाद मैंने निर्णय लिया है कि इन सभी प्रतिभागियों को मैं एक दिन का प्रशिक्षण दूंगी, कैसे मंच पर प्रजेंट किया जाता है, कैसे अपनी बात रखी जाती है। यह पर्सनैलिटी डवलपमेंट का पार्ट है।
आरजे देवांगना ने कहा कि विनित जैन क्रिएशन की यह पहल सराहनीय है, इसमें हर ऐज ग्रुप की महिलाएं और बच्चियां शामिल हुई।
इस कार्यक्रम में अचला भट्ट, अक्षरा मिश्रा, अनिता जैन, भूमिका सिंह, गायत्री व्यास, हिमांशी सिंह, इंदिरा जैन, इंदू वर्मा, कीर्ति, लक्ष्मी तंवर, ममता जैन, मनीषा ज्योतिषि, मंजू शर्मा, मंजू जैन, मेघा जैन, मोहिनी आर भारती, नेहा रानी, नितारा सेठी, प्रेमलता गुप्ता, रीवा जैन, रोशनी रावत, संगीता बंसल, संगीता जैन, सीमा शाह, श्रेया जैन, सोनल शर्मा, मोनिका जैन और सोनाक्षी मित्तल ने अपना टैलेंट दर्शाया।
यह कार्यक्रम राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।
इसमें सिंगिंग के अलावा पोएट्री, स्टोरीटेलिंग, रैप सिंगिंग का जादू बिखेरा।
छोटी उम्र की गर्ल्स ने भी अपने टैलेंट से यहां रूबरू करवाया।
यहां सास-बहू ने भी अपने सिंगिंग अंदाज से खासी सुर्खियां बटोरी।
[ad_2]
Source link