शाहील पाल
गवर्नमेंट सर्विस शिविर का आयोजन किशोरियों के लिए संचालित योजनाओं पर-
सोनभद्र विकास समिति के तत्वावधान में आज दिनांक 20-06-24 को राबर्ट्सगंज ब्लॉक के सभागार में किशोरियों के लिए शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के संबंध में गवर्नमेंट सर्विस प्रोवाइडर शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नागेश्वर सिंह परियोजना समन्वयक ने उपस्थित अधिकारियों के समक्ष परिचय देते हुए बताया गया की सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज, घोरावल, नगवां चोपन चतरा ब्लॉक के 20 पंचायत के 40 गांवों में 5043 अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों के बच्चों किशोरियों के स्वास्थ्य पोषण शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए 55 किशोरी समूहों के माध्यम से किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। उसी परियोजना क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा किशोरियों के लिए संचालित किए जा रहे योजनाओं पर जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है विभिन्न गांवों से आई कुमारी पूजा, अंतिम, प्रियंका विकास खंड चोपन तथा खुशबू, बंदना पूजा राबर्ट्सगंज ब्लॉक की किशोरियों ने शिक्षा, सेनेटरी पद,टीकाकरण, स्कूलों की दूरी, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण बाल विवाह से संबंधित प्रश्नों को पूछा जिसका एडिशनल सीएमओ डाक्टर आर जी यादव और जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टाफ सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, अमित सिंह चंदेल, अमरेश पाठक सदस्य बाल कल्याण समिति के द्वारा प्रश्नों से संबंधित समस्याओं और योजनाओं की जानकारी दिया गया। एडिशनल सीएमओ ने बताया की प्रत्येक सीएचसी पीएचसी पर काउंसलर की नियुक्ति है जिनसे परामर्श लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 1416 तेली मानस सेल जो 24*7 संचालित है इस पर किसी भी समस्या किए कल कर समाधान लिया जा सकता है वही सेनेटरी पैड के बारे में बताया की प्रत्येक सहायता प्राप्त शासकीय विद्यालयों में भी यह सुविधा उपलब्ध है समस्या होने पर सीधे फोन के माध्यम से अथवा कार्यालय में जाकर शिकायत की जा सकती है । किशोरियों ने 181 और 1090 टोल फ्री नम्बर के बारे में भी जानकारी डॉट गया। श्रम विभाग से दीपक जी ने योजनाओं को विस्तार से बताया वही आईसीडीएस से डीपीओ महोदय ने विस्तृत जानकारी प्रदान किया तथा समस्या को लेकर संस्था के सचिव को अधिकारियों ने विभागों में देने हेतु कहा इसके अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी / अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा जी ने भी उपस्थित किशोरियों को जानकारी देने के साथ ही उनके प्रश्नों का समाधान किया। अंत में सोनभद्र विकास समिति के सचिव राजेश चौबे जी ने कहा की स्वयं सेवा संस्था के रूप में 2007 से अब तक बाल अधिकार को लेकर परियोजना निरंतर अतिपिछड़े समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्यरत है इसमें चाइल्ड राइट्स एंड यू तथा ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम में परियोजना की मुमताज अख्तर, साधना सिंह, बीना, रीना शर्मा, रोशनी, रीमा, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र पांडे, उमेश पाठक सहित तामामिग उपस्थित रहे।