[ad_1]
हंगरी में भारत की तरफ से खेलेगा ऋतुल
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे में स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ऋतुल चौधरी का वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। ऋतुल अक्टूबर में हंगरी के बुडापेस्ट में भारत की तरफ से खेलेगा।
.
विद्यालय चैयरमेन सम्पत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर चयन के लिए छात्र ने कई स्तर पर कड़ी मेहनत की है।
सबसे पहले 21 अप्रैल को जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक के साथ राज्य स्तर पर चयन हुआ था।
राज्यस्तरीय स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं 22 से 26 मई को छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में खेली गई थी। जिसमें रजत पदक जीतने पर इंटरनेशनल लेवल पर चयन हुआ है। ऋतुल जाखल गांव का रहने वाला है।
ऋतुल के चयन होने पर पिता राजू जाखल ने कोच प्रवीण शर्मा को 11000 रुपए की राशि भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र ऋतुल का माल्यार्पण कर स्वागत किया व इंटरनेशनल लेवल पर विजयी होने की शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Source link