[ad_1]
मुरादाबाद में बैंक मैनेजर के घर पर हुई चोरी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
मझोला के खुशहालपुर बैंक कॉलोनी में चोरों ने स्टेशन मास्टर राजेश कुमार के मकान के ताले तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी और 18 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय स्टेशन मास्टर परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने गए थे। घर लौटने पर चोरी की घटना की जानकारी हो सकी।
पड़ोसी के मकान में लगे कैमरों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध युवक मुंह पर कपड़ा बांधते हुए जाते हुए दिखाई दिया है। खुशहालपुर बैंक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार लोधीपुर बिशनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर हैं।
उनकी पत्नी पंकज रानी ने बताया कि दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका परिवार रहता है जबकि पहली मंजिल पर किरायेदार रहते हैं। किरायेदार मकान के पिछले हिस्से में बने दरवाजे और जीने का इस्तेमाल करते हैं। 14 जून को राजेश कुमार पत्नी और बेटे को लेकर हरिद्वार गंगा स्नान करने गए थे।
तीन दिन बाद हरिद्वार से लौटे तो देखा कि मेनगेट का ताला लगा लगा था। ताला खोलकर पति पत्नी और बेटा अंदर गए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद कमरों के भी ताले टूट पड़े थे। अलमारी के लॉकर में रखी दो लाख रुपये की नकदी और करीब 18 लाख रुपये की कीमत के जेवर चोरी हो चुके थे।
उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद लौट गई। पंकज रानी का कहना है कि अब तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। स्टेशन मास्टर के मकान के बराबर वाले मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
जिसकी फुटेज में देखा गया है कि 14 जून की रात एक युवक उनके मकान के सामने मुंह पर कपड़ा बांधकर गुजरा था। पंकज ने बताया कि कई बार पुलिस कर्मियों से बता चुके हैं कि अब तक उस संदिग्ध युवक को नहीं पकड़ा गया है।
[ad_2]
Source link