[ad_1]
सिरसा जिले के महाग्राम चौटाला के आसाखेड़ा माइनर के निर्माण में ठेकेदार की ओर से अनियमितता बरतने के आरोप में किसानों की पीड़ा को कम करने का बीड़ा जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने उठाया है।
.
इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सिंचाई विभाग के एसई से फोन के माध्यम से संपर्क साधा और उन्हें किसानों की मूल समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन्हें अविलंब दूर कर किसानों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया है।
आसाखेड़ा माइनर को लेकर दिग्विजय ने की बात
दिग्विजय सिंह ने सिंचाई विभाग के एसई से कहा कि आसाखेड़ा माइनर का निर्माण किसानों की सहमति से करवाया जाए। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी सदैव किसान हितैषी रही है और किसानों को किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा। जेजेपी नेता ने कहा कि जेजेपी किसानों के हितों के लिए सदैव उनके साथ खड़ी है और हरसंभव योगदान देगी।
उल्लेखनीय है कि किसानों का आरोप है कि आसाखेड़ा माइनर के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लेवल सही न करने व निम्र स्तरीय मेटीरियल प्रयोग किया जा रहा है। इसी के विरोध में किसानों ने आगामी 24 जून को पानी की अपनी बारी को भी त्यागने की घोषणा की है।
दिग्विजय सिंह चौटाला, महासचिव ,जेजेपी
आसाखेड़ा नहर में छोड़ी थी खामियां
गौरतलब है कि आसाखेड़ा नहर के निर्माण कार्य के दौरान कई प्रकार की खामियां छोड़ दी गई थी। जिसको लेकर टेल के किसानों द्वारा कई बार धरने प्रदर्शन किए थे। संबंधित विभाग द्वारा केवल आश्वासन देकर ही इससे धर में छोड़ दिया जाता है। इसी को लेकर पिछले बुधवार को टेल के किसानों ने संबंधित विभाग को अल्टीमेटम देते हुए सांकेतिक धरना देने की चेतावनी दी गई थी।
इसके बावजूद एक सप्ताह का समय बीत जाने के अंतराल पर भी किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ ।जिसकी आहट पाकर दिग्विजय सिंह चौटाला ने किसानों की समस्या को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देखकर समाधान करने के गुहार लगाएगी। इसी बीच समाधान न होने के चलते किसानों ने बुधवार को टेल पर धरना लगा दिया।
[ad_2]
Source link