[ad_1]
कांग्रेस ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के देश भर में प्रचार प्रसार पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया
.
उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जायगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के आश्वासन के बावजूद प्रधानमंत्री ने अभी तक कोई कानून नहीं बनाया।
किसानों की लागत दोगुनी हुई
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय तो दोगुनी नहीं की बल्कि लागत जरूर दोगुनी कर दी है। किसानों के खिलाफ जिस तरह से 3 काले कानून लाए गए उसे कोई किसान नहीं भूला है। बीजेपी सरकार ने किसानों पर जमकर अत्याचार किया था जिसके कारण किसान आंदोलन में लगभग हज़ार किसान शहीद हुए और तो और बीजेपी नेता ने गाड़ियों से किसानों को कुचलकर मार डाला था।
उद्योगपतियों के हो रहे कर्ज माफ
विधायक ने कहा कि शहीद किसानों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव तक बीजेपी सरकार नहीं लाई थी, ना उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया। आफताब अहमद ने कहा कि किसानों के समान पर एक तरफ जीएसटी लगा कर उन्हें आर्थिक रूप से तंग किया जाता है तो दूसरी तरफ किसानों के कर्जे माफ़ करने के बजाय उद्योगपति मित्रों के कर्जे सरकार माफ़ कर देती है। ये किसानों के साथ सरासर छलावा है।
किसानों को फसलों का नहीं मिला मुआवजा
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि किसान को न समय पर बिजली मिलती है न सिंचाई को पानी और जब फसल तैयार होती है तो उसे सरकारी दाम पर खरीदा नहीं जाता। जिस कारण किसान इस राज में औने-पौने दामों पर फसल बेचने पर मजबूर है। प्राकृतिक आपदा से अगर फसल ख़राबी हो जाय तो बीजेपी सरकार सालों उसका मुआवज़ा नहीं देती। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ प्रचार प्रसार में विशेषज्ञ है असलियत में इनकी करनी कथनी में जमीन आसमान का अन्तर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों का वैध अधिकार है।
[ad_2]
Source link