[ad_1]
Pakistan Nuclear Bomb: परमाणु बम बनाने के मामले भारत से पीछे होने पर पाकिस्तान की जनता ने जवाब दिया है. पाकिस्तान के युवाओं ने कहा कि दरअसल, हमें परमाणु बम की जरूरत ही नहीं है परमाणु बम को तो हमें बेच देना चाहिए. एक अन्य युवक ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम चलने वाले नहीं हैं. पाकिस्तान की जनता गुर्बत से परेशान है, यहां पर लोगों का पेट नहीं भर रहा है, परमाणु बम लेकर क्या करेंगे?
दरअसल, हाल ही में दुनियाभर के परमाणु बमों पर नजर रखने वाली संस्था सिप्री ने दुनियाभर के परमाणु बमों का आंकड़ा पेश किया है. इसके मुताबिक साल 2023 में भारत ने 8 नए परमाणु बम बनाए हैं, जिसके बाद परमाणु बमों की संख्या के मामले में पाकिस्तान अब भारत से पीछे हो गया है. मौजूदा समय में पाकिस्तान के पास 170 परमाणु बम हैं और भारत के पास 172 परमाणु बम हैं, जबकि अभी तक पाकिस्तान परमाणु बमों की संख्या के मामले में भारत से आगे था.
पाकिस्तान के पास नहीं हैं चलने वाले बम-पाकिस्तानी
न्यूक्लियर पॉवर को लेकर अब पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने देश की जनता से बात की है. इस दौरान पाकिस्तान के एक युवक ने कहा कि पाकिस्तान के पास जो भी परमाणु बम हैं ये चलने वाले नहीं है. इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान में बहुत गरीबी है. लोगों के पासे खाने के लिए पैसे नहीं हैं, देश के नेता पाकिस्तान का पैसा लूटकर विदेशों फ्लैट खरीद रहे हैं और लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं को चाहिए कि अपने ऊपर कम पैसा खर्च करें और गरीबों की मदद करें.
भारत की नहीं है पाकिस्तान से लड़ाई
एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने कहा कि पाकिस्तान में लाइट नहीं है, बकरीद के दिन भी लाइट नहीं होने की वजह से दुकान पर आकर बैठे हैं. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि बांग्लादेश के पास तो परमाणु बम नहीं है, वह हमसे आगे चला गया आखिर पाकिस्तान में परमाणु बम का क्या काम है. युवक ने कहा कि भारत वैसे भी पाकिस्तान के लिए परमाणु बम नहीं बना रहा है. भारत के प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि उनकी लड़ाई चीन से है. पाकिस्तान के लोग तो आपस में ही लड़कर और भूख से मर जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Chicken Neck Bypass: चिकेन नेक को बॉयपास करने की योजना का बांग्लादेश में जमकर विरोध, बीएनपी नेता ने जताई चिंता
[ad_2]
Source link