[ad_1]
मीरगंज की सीओ दीपशिखा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में सीओ मीरगंज दीपशिखा अहिबरन अपने ही बुने जाल में फंसती जा रही हैं। दो लाख रुपये मांगने के मामले में पीड़ित भट्ठा मालिक ने एसपी दक्षिणी के समक्ष बयान दर्ज करा दिए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने बयान में अपने पुराने आरोपों को दोहराया है। ऐसे में सीओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
मीरगंज के गांव तिलमास निवासी ईंट भट्ठा मालिक रिफाकत अली को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। मंगलवार को रिफाकत ने एसपी दक्षिणी मानुष पारीक के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज कराए।
सूत्र बताते हैं कि इस बार भी रिफाकत ने सीओ मीरगंज पर दो लाख रुपये रिश्वत मांगने, इन्कार करने पर ट्रैक्टर और जेसीबी सीज करने का आरोप दोहराया है। आरोपों से घिरने के बाद सीओ ने कार्रवाई एसडीएम के संज्ञान में होने व मौके पर खुद न जाने की बात कही थी। वहीं, एसडीएम ने पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि इस मामले से उनका कोई लेनादेना नहीं है।
[ad_2]
Source link