[ad_1]
फरीदाबाद जिले में बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें की मृतक पिता अपने 10 महीने पहले खोए हुए बेटे को खोजने के लिए फरीदाबाद आया था।
.
लेकिन बेटे का कहीं कुछ पता नहीं चला थकहार कर वह अपने साथ आए बेटे के दोस्तों के पिता सुनील और रविंदर साथ बीके अस्पताल के पार्क में सो गया। लेकिन अचानक तड़के सुबह लगभग साढ़े तीन बजे साथ आए अन्य दो दोस्तों को पता चला कि उनके दोस्त अनिल कुमार पांडे की मौत हो चुकी है।
बेटे की तलाश में आए थे फरीदाबाद
इस मामले में मृतक अनिल कुमार पांडे के साथ आए उनके बेटे के दोस्त के पिता रविंद्र और सुनील ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक अनिल कुमार पांडे और वह बिहार के रोहतास जिले के गांव डेरी अंसोल के रहने वाले हैं। मृतक का बेटा शिवम कुमार पांडे जो बीते 18 अगस्त 2023 से बिहार से ही लापता था। जिसे खोजने के लिए हरियाणा के जिले फरीदाबाद में आए थे।
मृतक अनिल कुमार पांडे का फाइल फोटो।
साथ आए लोगों को अचानक हुई मौत की जानकारी
जानकारी मिलने के बाद में तीनों रात को लगभग 10:00 बजे बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे थे। तीनों लगभग 1:00 बजे तक एक दूसरे से बात करते रहे फिर नींद आने पर वह तीनों पार्क में ही अलग-अलग सो गए। सुबह लगभग 3:30 बजे जब स्ट्रेचर लेकर अस्पताल के कर्मचारी पार्क में पहुंचे और अनिल कुमार पांडे को उठाकर जब स्ट्रेचर पर डालने लगे तो उनकी आंख खुल गई।
दोनों ने जब पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि अनिल कुमार पांडे की मौत हो चुकी है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जाना है। इतनी बात सुनकर उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई।
अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप
हैरत की बात तो यह है कि अस्पताल में जब शव को रखवाया गया तो उन्ही से बर्फ लाने की डिमांड की गई जिसके बाद वह लोग साढे चार बजे एक ऑटो रिक्शा करके बर्फ लेने के लिए बाहर गए जहां पर हजार रुपए में उन्हें बर्फ की सिल्लियां दी गई और 300 रुपए ऑटो वाले ने उनसे किराया ले लिए। मामला यहीं नहीं थमा रविंद्र कुमार और सुनील कुमार ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने मृतक के बच्चों से पोस्टमार्टम करने और कफ़न के नाम के 800 रुपए भी ऐंठ लिए। रविंदर और सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि शहर में आकर सब कुछ ठीक होगा लेकिन फरीदाबाद शहर में गांव के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव
वहीं इस मामले में जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे थे। फिलहाल मृतक अनिल कुमार पांडे के शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Source link