[ad_1]
जामताड़ा चिरेका रेलवे स्कूल देशबंधु विद्यालय (बालक) डीवी बॉयज स्कूल के तालाबंद कम्प्यूटर कक्ष से 9 कम्प्यूटर अचानक गायब हो गए है। गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही कम्प्यूटर गायब मिले है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले
.
मामले को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेलवे करोडों रुपए खर्च कर स्मार्ट और मॉड्यूलर स्कूल सेट अप कर रही है। जहाँ ऐसी घटनाओं से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्र आधुनिक शिक्षा से वंचित हो रहे है। ताज्जुब इस बात का है कि बंद कम्प्यूटर रूम से 1 नही 9 कम्प्यूटर का गायब हो जाना। इसकी जांच होनी चाहिए और जितना भी उच्च पदस्थ व्यक्ति क्यों न हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हमलोगों के लिए प्रशासन को आईना दिखाने में भी कभी कभार हम लोगों का ही नुकसान हो जाता है। इससे पहले फतेहपुर डिस्पेंसरी में भी कम्प्यूटर सहित कई उपकरण चोरी हुए थे, जब हमलोगों ने आवाज उठायी तो प्रशासन ने डिस्पेंसरी ही बंद कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों की ही तकलीफ हो रही है।
गिरते शिक्षा स्तर पर प्रिंसिपल को नोटिस
दूसरी ओर स्कूल के ईओ सह डिप्टी जेनरल मैनेजर ने स्कूल के गिरते परीक्षा परिणामों पर गम्भीर होते हुए प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10 और 12 (विज्ञान, कला और वाणिज्य) के विद्यालय, शिक्षकों और बोर्ड परीक्षा परिणामों से संबंधित सूचनाएं मांगी है। इस सत्र में 35 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए है। जो चिंता का विषय हैं उत्तीर्ण प्रतिशत दर्शाते हुए विस्तृत विषयवार बोर्ड परीक्षा परिणाम, शिक्षक का नाम जिसके द्वारा विषय पढ़ाया गया है।मांगा गया है। आदेश दिया गया है कि उन सभी अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करें, जिनका उनके द्वारा पढ़ाए गए विषय का परिणाम 90% से कम है, अन्यथा, प्रिंसिपल के विरुद्ध डीएआर रूल के तहत कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी हुए 19 दिन हो चुके है लेकिन स्कूल की ओर से ईओ को कोई जवाब नही दिया गया है।
[ad_2]
Source link