[ad_1]
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी वनप्लस 24 जून को भारत में मिड बजट फोन सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्चिंग इवेंट शाम 7 बजे से होगा। फोन की लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने मोबाइल की फोटो और कैमरा डिटेल्स भी शेयर कर दी है।
इस स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) कर काम करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो नोर्ड फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए हो सकती है, जिसमें 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, बड़े वैरिएंट का प्राइस 22,999 रुपए तक जा सकता है। इन रिपोर्ट्स में फोन के कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। हम यहां स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। सक्रीन का रेजोल्यूशन 1080x2436p और पीक इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 नीस्ट हो सकती है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 लाइट के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- सॉफ्टवेयर : फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस के साथ आ सकता है।
- रैम : वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट में कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑरप्शन मिलेगा।
- बैटरी और चार्जिंग : मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपकमिंग डिवाइस में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिल सकता है।
[ad_2]
Source link