ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।नवसृजन ओबरा में सम्मिलित ग्राम पंचायत चिरहुली एंव राजस्व गाॅव(करकी)को बाहर कर पुन:रावर्ट्सगंज तहसील मे शामिल की मांग ग्रामीण को घोर समस्याओ को देखते हुए समाज कल्याण एंव अनुसूचित जनजाति राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।भाजपा नेता एंव चिरहुली निवासी संदीप देव पांडेय,अशोक पाण्डेय,पंकज,अवधनरायण, अखिलेश,रमाशंकर देव पांडेय, अरविन्द,समेत ग्रामीणो का कहना है की ग्राम पंचायत चिरहुली एंव राजस्व गांव करकी के कुछ कास्तकारों के जमीन ग्राम पंचायत बेलकप में भी है,जो कि ग्राम पंचायत बेलकप तहसील रावर्ट्सगंज में है एवं ग्राम पंचायत बेलकप के कुछ कास्तकारों के जमीन चिरहुली में भी है व पुराने तहसील से नये तहसील की दुरी भी अधिक पड़ रही है, कास्तकारों को दो-दो तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे है। जिससे घोर परेशानी के साथ तरह-तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर समाज कल्याण एंव अनुसूचित जनजातीय राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड से मिलकर गुहार लगाई गयी है उन्हे के लिखे पत्र को जिलाधिकारी सोनभद्र एंव तहसीलदार ओबरा को सौपा गया है।परिस्थितियों पर विचार करते हुए ग्राम पंचायत चिरहुली राजस्व गांव(करकी)को नवसृजन तहसील को ओबरा से अलग कर तहसील राबर्ट्सगंज में सम्मिलित की मांग की गयी है।