[ad_1]
छात्र अंकुश मीणा हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार
सरमथुरा थाना क्षेत्र के मठमल्ल पुरा गांव के पास रास्ते से निकलने के विवाद को लेकर एक छात्र और उसके भाई की बेरहमी से पिटाई के बाद छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मामले में पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना
.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया कि मृतक अंकुश मीणा के पिता शंकर लाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि रास्ता निकलने को लेकर एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने उसके बेटे अंकुश और प्रेम सिंह के साथ परिवार के दूसरे लोगों की भी बेरहमी से मारपीट कर दी। जिस मारपीट में ग्वालियर के अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र अंकुश ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने उसके शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने नामजद दो आरोपी जग्गू उर्फ जगमोहन और हंसराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया की हत्या के मामले में फरार चल रही तीसरे आरोपी लोकेंद्र (23) पुत्र श्रीचंद गुर्जर के सांगोरी नागोरी नदी के पास होने की सूचना मिली थी। जिस सूचना के बाद थाने की टीम ने घेराबंदी कर हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी लोकेंद्र को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिससे पुलिस वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में भी पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link