[ad_1]
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के मीडिया इनविटेशन में इसकी जानकारी दी है। बजाज ने इनविटेशन के साथ अपकमिंग बाइक के डिजाइन की एक इमेज भी शेयर की है। कंपनी दावा है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी।
लॉन्च इवेंट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शिरकत करेंगे। इससे पहले पल्सर NS400Z की लॉन्च के मौके पर बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने बताया था कि बाइक को 18 जून को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन किसी कारण से लॉन्च डेट को बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया था।
कंपनी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राकेश शर्मा ने लॉन्च डेट को अगले महीने में बढ़ाए जाने की बात कही थी। हालांकि, फिर से CNG बाइक के लॉन्च डेट को लेकर बदलाव की खबर सामने आई है। अब ऑफिशियली मीडिया इनवाइट में कंपनी ने बताया है कि 5 जुलाई को CNG बाइक लॉन्च होगी।
फाइटर या ब्रूजर हो सकता है बाइक का नाम
कंपनी ने हाल ही में ‘बजाज फाइटर’ नाम ट्रेडमार्क कराया है। यह नाम कंपनी की अपकमिंग CNG बाइक का हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने बजाज ब्रूजर नाम भी ट्रेडमार्क कराया था। ऐसे में फाइटर उसकी दूसरी CNG बाइक हो सकती है। बजाज की ओर से दोनों की नामों को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
बाइक में मिल सकता है डुअल फ्यूल टैंक
इनविटेशन में बजाज CNG मोटरसाइकिल पर एक फ्लैट सिंगल सीट दिखाई गई है, जो CNG टैंक इंटेक के लिए ढक्कन जैसी नजर आती है। बाइक में CNG और पेट्रोल टैंक के साथ डुअल फ्यूल टैंक मिल सकता है। CNG बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।
इमेज के मुताबिक CNG बाइक में राउंड हेडलैंप दिया गया है। बाकी विजुअल की बात करें तो बाइक में सिंगल पीस सीट, एग्जास्ट मफलर, रियर फेंडर, रियर टायर हगर, सिंगल पीस पीलियन ग्रैब रेल और एलईडी इंडिकेटर नजर आए हैं। इसके अलावा कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड, बेली पैन, एलॉय व्हील्स, फ्रंट कॉउल और हैंडगार्ड के साथ हैंडलबार जैसे फीचर बाइक के इमेज में नजर आ रहे हैं।
बजाज CNG बाइक : इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन से फ्यूल टैंक से हीट को दूर रखने के लिए CNG बाइक को स्लोपर जैसा इंजन मिल सकता है। उम्मीद है कि बाइक में इंजन का डिसप्लेसमेंट 100-125cc रेंज में होगा। बाइक में डबल फ्यूल सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है, जिसका मतलब है कि बाइक पेट्रोल या CNG दोनों ऑप्शन में के इस्तेमाल से चल सकती है। कंपनी का दावा है कि बाइक को दोनों फ्यूल ऑप्शन के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा।
बजाज-ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सरकार से CNG बाइक पर GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था।
अलग अलग सेगमेंट में भी CNG बाइक लाएगी बजाज
बजाज ने बताया, ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कंपनी CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं।’ बजाज का कहना है कि ‘हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।
80 हजार रुपए हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज की C
कNG बाइक में गोल LED हेडलाइट, गार्ड के साथ एक ब्रेस्ड ट्यूबलर हैंडलबार, बड़ी फ्यूल टैंक क्लैडिंग, बड़ी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल और LED टेललाइट मिलेगी।इसके अलावा इसे पेट्र्रोल और CNG फ्यूल से चलाने के लिए अलग-अलग टैंक और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। इसके इंजन की क्षमता 110-125cc के बीच होने की संभावना है और शुरुआती कीमत 80,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
CNG बाइक से कम पॉल्युशन होगा
बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी FY25 के पहले क्वार्टर में सीएनजी बाइक लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा था कि हम फ्यूल की लागत को आधा करना चाहते हैं।
राजीव ने नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा था कि प्रोटोटाइप की टेस्टिंग के दौरान पेट्रोल बाइक की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एमिशन में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90% तक की कमी देखी गई है, यानी CNG बाइक से कम पॉल्युशन होगा।
40 साल पहले हीरो-होंडा टेस्ट कर चुका है
राजीव बजाज ने कहा था, ‘यह मोटरसाइकिल पर्यावरण के लिए संभावित रूप से शानदार है। लेकिन हम वहीं करने का वादा कर रहे हैं, जिसे 40 साल पहले रीहो होंडा ने किया था। तब उसने प्रभावी रूप फ्यूल कॉस्ट में 50-65% की कमी कर दी थी या माइलेज को दोगुना कर दिया था।’
[ad_2]
Source link