[ad_1]
.
माधोराजपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दोसरा के अंतर्गत आने वाले गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत सन 2016 व 2017 में लाखों रुपए की लागत से 6 कुएं खोदे गए थे। 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी खोदे गए कोई किसी के भी काम में नही आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के लाखों रुपए खर्च के बाद भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।
मापदंड के अनुसार खुदाई नहीं करने से उनकी गहराई मात्र 50 फुट ही है। जो की बरसात के मौसम में जलस्तर आने पर ही इनमें थोड़ा बहुत पानी आता है,गर्मियों के मौसम में ज्यादा गहराई नहीं होने के कारण यह कुएं खुद पानी की प्यास से सुख जाते हैं। भविष्य की इन कुओं से पानी की आस नहीं है।
भीषण गर्मी को देखते हुए पानी का भयंकर संकट होने के बावजूद भी लाखों रुपए की लागत से बने इन कुओं की न तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि सुध ले रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की गहराई करने से पानी का स्तर बढ़ सकता है,बीसलपुर योजना हर गांव गांव घर घर योजना के अंतर्गत जगह-जगह सार्वजनिक पानी के पॉइंट लगा तो चुकी है, लेकिन उनमें कभी-कभी बाहर ही पानी आता है। दोसरा में 2 कुएं, दोसरा खुर्द1,सरस्वती पूरा 1 ,गोविंदपुरा उर्फ मंडालीय 1 और सेदरिया में एक खोदे गए कुएं अनुपयोगी पड़े हैं।
[ad_2]
Source link