[ad_1]
आंधी बारिश और बज्रपात में कारण अजय नदी के पम्प हाउस का बिगड़ा ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को तीसरे दिन भी ठीक नही किया जा सका है। तीसरे दिन भी लोगों को पीने का पानी नसीब नही हुआ है। जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने संज्ञान लेकर कहा है की दो दिनों के भीतर अविलम्ब न
.
पंप हाउस में लगा किराए का जनरेटर
चेहते ठेकेदार के भरोसे सब कुछ
नए डिजिटल जनरेटर के रखरखाव के लिए शेड का निर्माण करना शुरू कर दिया है लेकिन 200 केवीए के 25 लाख के डिजिटल जनरेटर सेट को 6 माह में भी पम्प हाउस के मोटर से कनेक्ट करने की कोशिश नही की गई हैं सब कुछ चहेते ठेकेदार के भरोसे छोड़ दिया गया है। राकेश लाल ने कहा, जनता का पैसा पानी के लिए पानी की तरह अनायास ही बहाया जा रहा है। विडम्बना देखिए कि 25 लाख रुपये का नया जेनरेटर के रहते पहले आसनसोल से करीब 25 हजार रुपये किराए पर 100 केवीए क् जनरेटर मंगाया गया लेकिन मोटर ने लोड नही लिया, बताया गया कि 6 माह पूर्व नया लगाया गया मोटर भी 100 केवीए का है इस कारण 100 केवीए का जेनरेटर सपोर्ट नही ले रहा है। जिसके बाद दुर्गापुर से लगभग 40 हाजर रुपये खर्च कर 180 केवीए का जनरेटर किराए पर मंगाया गया है। अगर आज जनरेटर सपोर्ट मिलता है तो बुधवार सुबह तक वाटर सप्लाई चालू होने की संभावना है।
नये जनरेटर के लिए बन रहा सेड
नसीब नहीं हो रहा है पानी
तीन दिनों से लोग गर्मी में पानी के लिए तरस रहे है और नगर परिषद मिहिजाम अभी भी तरह तरह के नए प्रयोग ही करता आ रहा है। आज भी मिहिजाम की आधी आबादी को ही सप्लाई वाटर नसीब हो रहा है। नए कनेक्शन के लिए लाभुक आवेदन और सिक्योरिटी मनी जमा कर महीनों से घूम रहे है लेकिन कनेक्शन नही लगा है। लोगों ने आरोप लगाया कि प्लम्बर के कारण ऐसा हो रहा है। 5 करोड़ के जलापूर्ति विस्तार योजना का काम भी कछुए की गति से चल रहा है। मामले को लेकर निवर्तमान नप अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि जलापूर्ति सुचारू करने केलिए युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा गया है। उम्मीद है बुधवार सुबह से पानी आपूर्ति होगी।
[ad_2]
Source link