[ad_1]
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कुर्सी थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में अलग-अलग समुदायों के बीच जमीन को लेकर कई दिनों से चली जा रही तनातनी संघर्ष में बदल गई। मंगलवार को भंडारे के दौरान दूसरे पक्ष ने पथराव किया। जिसमें छह लोग घायल हो गए। भंडारा कर रहे पक्ष की ओर से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।
पुलिस के अनुसार धरसंडा में गांव के बाहर एक जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद चल आ रहा है। दोनों पक्ष अपनी धार्मिक क्रियाएं वहीं करते है। मंगलवार को एक पक्ष द्वारा भंडारे का आयोजन कराया जा रहा था और साथ ही जमीन विवाद को हल करने के लिए जेसीबी से खाई बनाई जा रही थी। इसे लेकर तनातनी हो गई और शाम को भंडारे में दूसरे पक्ष में ईंट पत्थर चला दिए। उससे भंडारे में भगदड़ मच गई। दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए।
मामला बढ़ता देख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव से भंडारे में शामिल हो हुए अरुन, नरेन्द्र पाल, बंशीलाल, राम गुलाम, सुमित नीलम आदि घायल मिली। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर कुर्सी, देवा ,घुंघटेर व बड्डूपुर थाने की पुलिस तैनात है। देर शाम फतेहपुर की सीओ डॉ. बीनू सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
[ad_2]
Source link