[ad_1]
train.
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने ट्रेन से 264 ग्राम नहीं, तीन किलो सोना लूटा था। जयपुर के सराफा कारोबारी के कर्मचारी के साथ कैंट स्टेशन पर 18 जनवरी को इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। पूछताछ में उन्होंने तीन किलो सोना लूटने की बात कबूली है। इसकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये है।
जयपुर के पटेल नगर के रहने वाले मनीष सोनी की मंशा ज्वेलर्स के नाम से फर्म है। मधोपुरा निवासी प्रदीप सिंह उनका कर्मचारी था। जिसे उन्होंने कोलकाता में सोने के आभूषणों की डिलीवरी के लिए भेजा था। डिलीवरी नहीं होने पर वह अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से जयपुर के लिए लौट रहा था।
कैंट रेलवे स्टेशन पर 18 जनवरी 2024 को उस ट्रेन में पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाश घुस गए। प्रदीप के पास जाकर उसे तस्कर बताने लगे। उसके बैग की तलाशी ली। बैग में सोना मिलने पर उसे शाहगंज थाने ले जाने की कहते हुए बैग सहित ट्रेन से उतार लिया था। ईदगाह पुल के पास जाकर आरोपी बैग लूटकर चले गए।
दो महीने तक फर्म संचालक ने पता किया। कई विभागों से जानकारी ली। पहले उन्हें लगा कि किसी विभाग की कार्रवाई है। फिर शक होने पर 23 मार्च को शाहगंज में केस दर्ज कराया। जिसमें 13 लाख रुपये कीमत का 264 ग्राम सोना लुटना बताया था। तीन महीने से पुलिस इस वारदात की तफ्तीश में जुटी थी।
इसी बीच दो संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में संदिग्धों ने तीन किलो सोना लूट की बात कबूली है। तीन किलो सोने की कीमत 2.25 करोड़ रुपये है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link