[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Citroen C3 Aircross Dhoni Edition Price 2024; Car Specifications & Features Explained
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रांस की ऑटो मेकर सिट्रोएन इंडिया ने आज (18 जून) भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन लॉन्च किया है। मिड-साइज SUV के लिमिटेड एडिशन का डिजाइन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी पर बेस्ड है। इसका नाम C3 एयरक्रॉस 7-धोनी एडिशन है और सिर्फ 5+2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ अवेलेबल होगी।
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के धोनी एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट ही बनाकर बेची जाएंगी। कस्टमर्स को कंपनी की ओर से कार के साथ धोनी के ऑटोग्राफ वाले विकेटकीपिंग ग्लव्स मिलेंगे, जिन्हें ग्लव बॉक्स के अंदर रखा जाएगा। इसके अलावा एक किसी एक कार में स्पेशल गिफ्ट रखा गया है।
कंपनी ने इसकी कीमत 11.82 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। इसकी बुकिंग देशभर में सिट्रोएन डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है। खास बात ये है कि कार की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है। रेगुलर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और MG एस्टर से है।
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन में नया क्या?
सिट्रोएन ने C3 एयरक्रॉस के स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया गया है। इसे एमएस धोनी बॉडी स्टीकर और एसेसरीज के साथ कस्टमाइज किया गया है। स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले सभी कलर ऑप्शन मिलते हैं और इसके बोनट, टेलगेट और रियर डोर पर धोनी की जर्सी का नंबर 7 वाला बेज दिया गया है। वहीं फ्रंट डोर और ORVM के नीचे धोनी एडिशन की बेजिंग दी गई है।
स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में कॉन्ट्रास्ट ब्लू और ऑरेंज इनसर्ट के साथ ब्लैक और बैज ड्यूल-टोन सीट कवर मिलता है। वहीं, ड्राइवर सीट पर 7 नंबर की बेजिंग और फ्रंट पैसेंजर सीट पर धोनी के सिग्नेचर मिलते हैं। इसके अलावा कुशन, इल्लुमिनेटेड सिल प्लेट और धोनी के जर्सी वाले नंबर और सिग्नेचर के साथ सीटबेल्ट कवर जैसे अपडेट हैं। स्पेशल एडिशन में फ्रंट डैशकैम भी दिया गया है।
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस : फीचर्स
कार में डैशकैम के अलावा कोई नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। SUV में 10.2-इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेसंर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉल SUV : इंजन और पावर
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस SUV में कंपनी ने 1.2-लीटर जेन-3 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 5,500 rpm पर 108 bhp की पावर और 1,750rpm पर 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए SUV में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
[ad_2]
Source link