[ad_1]
मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ में मंगलवार को निर्जला एकादशी का उत्सव मंदिर महंत नंदकिशोर महाराज के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। निर्जला एकादशी पर सीताराम महाराज की जल यात्रा और वन विहार की मनोहर झांकी आयोजित की गई।
.
इस अवसर पर गंगा व सरयू के जल में सुगंधित द्रव्य मिश्रित करके सीताराम जी महाराज को स्नान कराया गया। प्राचीन कालीन फवारों व सहस्त्र जलधारा की मनोरम झांकी सजाई गई। मंदिर के गर्भ ग्रह के पिछे परिक्रमा मार्ग पर स्थित गोमुख से ठाकुर जी के स्नानित जल से भक्त लोग भी स्नान किया। इस अवसर पर ठाकुर जी को 51 प्रकार के रितु फलों एवं शीतल व्यंजनों का भोग लगाया गया।
वहीं चांदपोल स्थित सीताराम जी मंदिर में निर्जला एकादशी के मौके पर जल विहार की झांकी सजाई गई। इससे पहले भगवान का पंचामृत अभिषेक करके आम, केले, जामुन सहित अन्य फलों का भोग लगाया गया।
शाम क सीताराम जी मंदिर में सियाराम की मनमोहक झांकी सजाई गई। भगवान को विशेष पोषाक धारण करके, स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया।
[ad_2]
Source link