[ad_1]
बोकारो थर्मल डीवीसी के बी प्लांट में कटिंग का काम करवा रही राधा टीएमटी कंपनी के अधीन इलेक्ट्रिक केबल तार काटने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। जिसके चपेट में आने से दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। आनन फानन में लोग उन्हें डीवीसी अस्पताल ले
.
घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे की है। घायल नकुल कुमार का चेहरा एवं हाथ बुरी तरह से जल गया, जबकि रवि कुमार का हाथ झुलस गया। घायल दोनों मजदूर प्लांट के अंदर राधा टिएमटी कम्पनी के अधीन पुराना बी प्लांट में स्क्रैप कटिंग का काम कर रहे थे। प्लांट काटने के दौरान जिस इलेक्ट्रिक केबल तार को ये मजदूर काट रहे थे उसमें करंट था। जिसे बगैर जांच पड़ताल के ये मजदूर संबंधित अधिकारियों व ठिकेदार के कहने पर काटने लगे और केबल में करेंट रहने के कारण उसमे शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे आग लग गई। घायल मजदूरों को तत्काल बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज हेतु ले लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके झा के निगरानी में प्राथमिक इलाज किया गया तथा स्थिति गंभीर होता देख घायल दोनों मजदूरों को बेहतर इलाज हेतु बीजीएच बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें, बोकारो थर्मल बी प्लांट कटिंग का काम लगभग चार सौ करोड़ रुपए में हैदराबाद के ठिकेदार राधा टिएमटी करवा रही है। वहीं प्लांट कटिंग के दौरान सुरक्षा नियमों का अनदेखी किया जा रहा है। डीवीसी अधिकारी संबंधित ठिकेदार व कटिंग कार्य में लगे मजदूरों को यह भी नहीं बताते हैं कि प्लांट में काटे जाने वाले किस केबल में लाइन है और इसमें लाइन नहीं है। जिससे आए दिन प्लांट में कोई न कोई घटना घट रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मजदूर जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए और संबंधित ठिकेदार पर घायल मजदूरों का समुचित इलाज करवाने का दबाव बनाया। वहीं गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया बबलू सिंह ने बताया कि प्लांट में शॉर्ट सर्किट के कारण आगलगी की घटना घटी है। घायलों का समुचित इलाज हो इसलिए संबंधित ठिकेदार पर दबाव बनाया गया है। वहीं आगलगी की घटना के बाद बोकारो थर्मल के कई कॉलोनियों में विद्युतापूर्ति बंद कर दिया गया है।
जिससे कॉलीनीवासी परेशान है।क्या कहते हैं डीवीसी अधिकारीइस सबंध में डीवीसी बोकारो थर्मल के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है। दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राधा टीएमटी कंपनी द्वारा बिना सेप्टी मनमानी तरीके से काम कराने की शिकायत मिली है। कंपनी पर भी डीवीसी एक्सन लेगी। डीवीसी में मजदूरों की सुरक्षा सर्वोपरि है।क्या कहते हैं राधा टीएमटी के साइड इंचार्जराधा टीएमटी के साइड इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि मजदूरों को कम्पनी द्वारा सेफ्टी किट देने के बावजूद वे लापरवाही बरतते हैं। ज्यादा बोलने से स्थानीय बोलकर धमकी देते हैं। कहा कि इस घटना को लेकर हमलोग काफी मर्माहत व दुःखी हैं और कम्पनी द्वारा इलाज का पूरी खर्च दी जाएगी। साथ ही जब तक मजदूर स्वस्थ ना हो जाए, उनके परिजनों को कम्पनी पेमेंट करेगी।
[ad_2]
Source link