[ad_1]
प्रतापनगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए कुख्यात अंतरर्राज्य नकबजन सतपाल फौजी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सतपाल फौजी सेना में था लेकिन पारिवारिक कारणों से उसने फौज की नौकरी छोड़ दी थी और अपराध जगत में सक्रिया हो गय
.
पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई कार और चोरी किए लाखों रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस ने केन्द्रीय कारागृह अजमेर से मुख्य आरोपी सतपाल फौजी(43) निवासी आईएमटी मानेसर गुरुग्राम हरियाणा, उसके साथी आरोपी विकास शर्मा(36) निवासी बग्गड झुंझुंनू, जितेन्द्र सोनी उर्फ जॉनी(39) निवासी गुरुग्राम हरियाणा और विक्रमजीत(31) निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है।
विक्रमजीत सिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं सतपाल सहित जितेन्द्र सोनी व विकास शर्मा का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न मामलों में चोरी किए लाखों रुपए सोना—चांदी के आभूषण बरामद करेगी।
घर से सोना-चांदी आभूषण सहित चुराए थे नकद 1.25 लाख रुपए
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी पवन कुमार शुक्ला पिता संगम प्रसाद निवासी ओसवाल प्लाजा ने 30 मार्च 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि वे ओसवाल प्लाजा-2 सुंदरवास में किराए पर रहते है। 30 मार्च वे और उनका पूरा परिवार नाथद्वारा गया था। घर पर कोई नहीं था। नाथद्वारा से जब वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर जाने पर देखा तो सामान अस्त व्यस्त मिला।
अंदर कमरे को चेक यिका तो उनके भी ताले टूटे हुए थे। अज्ञात लोग सोना-चांदी के आभूषण सहित 1.25 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। इधर, पुलिस ने आसपास सीसीटीवी खंगालते हुए और चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू की। पुलिस की टीमों ने जयपुर, सीकर, भिवाड़ी, दिल्ली व हरियाणा में दबिश देकर आरोपियों को तलाश। जिसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी सहित उनके साथियों तक पहुंची।
[ad_2]
Source link