अजित सिंह
ओबरा नगर पंचायत में नहीं होगी पेयजल की समस्या अधूरे पूरे ओबरा नगर पंचायत में विकास कार्य में जल्द होंगे शुरू
ओबरा, सोनभद्र। नगर पंचायत ओबरा के आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों ने अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जयसवाल औऱ नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर में विकास कार्यों की शीघ्रता से शुरुआत की मांग की है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों को प्रारंभ करने की मांग जोर पकड़ रही है।सभासदों ने बताया कि ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य नगर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। ज्ञापन में उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों को उठाया है।नगर के विस्तारित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। जलापूर्ति, सड़क, और स्वच्छता से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग की गई।आगामी मानसून को देखते हुए वार्डों में तेजी से हो। हर वार्ड में नाला सफाई, झाड़ी कटाई और दवा का छिड़काव जल्द से जल्द कराने की जरूरत पर जोर दिया गया। प्रत्येक वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और उनकी प्रगति को सुनिश्चित करने की मांग की गई। वार्डों में सड़क निर्माण और नाली व्यवस्था निर्माण शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता बताई गई।वार्डों में नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने की मांग की गई।सभासदों ने उम्मीद जताई कि अधिशासी अधिकारी औऱ नगर पंचायत अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में नगर का समग्र विकास तीव्र गति से होगा और नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से इन मुद्दों पर शीघ्र ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।नगर के नागरिक भी सभासदों की इस पहल का समर्थन कर रहे हैं और जल्द ही विकास कार्यों की शुरुआत की आशा कर रहे हैं। अधिशासी अधिकारी औऱ अध्यक्ष से अपेक्षा की जा रही है कि वे सभासदों के ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और नगर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर भाजपा के सभासद दसरथ शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, अनिल कुमार उर्फ़ नीलू, एवं अरसद, अमित गुप्ता, प्रतिनिधि राकेश चंद्रवंसी, आनन्द जायसवाल, अनुज वर्मा मौजूद रहे।