[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली इस वक्त पानी की गंभीर समस्या से गुजर रही है। इस बीच NDMC के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। दिल्ली सरकार ने हर घर के लिए साफ पानी देने का वादा किया था। हालांकि, दिल्ली आज संघर्ष कर रही है। हम सभी ने तस्वीरें देखी हैं। हमारे NDMC का वाटर सप्लाई करीब 115-120 mld (millions of litre per day) था। लेकिन अब यह नीचे चला गया है और लगभग आधा हो चुका है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दो दिन स वजीराबाद प्लांट से एनडीएमसी को एक भी बूंद पानी नहीं मिला है।
NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘नई दिल्ली में तीन इलाके हैं जहां पानी की कमी है। हमें 125 MLD पानी की जरुरत है और अभी हमारे पास 80 MLD पानी है। हमने समय – समय पर दिल्ली जल बोर्ड को खत लिखा है। अभी इस बात की जरुरत है कि सही ढंग से पानी का प्रबंधन किया जाए। लेकिन यह एनडीएमसी इलाकों में नहीं दिख रहा है। हमने लोगों को सहयोगियों से अपील की है कि समझदारी से पानी का इस्तेमाल करें। हमने नए पाइपलाइन और एक नल जेज कलस्टर मसलन – संजय कंप और विवेकानंद कैंप के हर पांचवें घर में लगाया है। इसके बावजूद पानी की कमी को वाटर टैंक से पूरा किया जा रहा है।’
सतीश उपाध्याय ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार हमें जरुरत के मुताबिक पानी नहीं दे रही है उनका कहना है कि उन्हें सोर्स से पानी नहीं मिल पा रहा है। सरकार टैंकर माफिया, टेंडर माफिया और करप्शन में दबी है। इस सरकारके अधिकारी टैंकर माफियाओं से हर महीने 60 लाख रुपये घूस ले रहे हैं। गर्मी में हर बार पानी और बिजली की समस्या सामने आती है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वो हर मौसम में पहले से ही चीजों को दुरुस्त कर रखे।
इससे पहले एनडीएमसी ने बताया था कि एनडीएमसी इलाके में 40 फीसदी पानी की कमी आई है। एनडीएमसी ने कहा था कि जल बोर्ड से पूरा पानी नहीं मिल रहा है। एनडीएमसी ने कहा था अशोका रोड, बाराखंबा रोड, बाबर रोड, फिरोजशाह मार्ग, तिलक रोड, विंडसर प्लेस, कैनिंग लेन समेत कुछ अन्य इलाकों में
[ad_2]
Source link