[ad_1]
बागरा थाना क्षेत्र में किसान राजाराम की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से धरने पर बैठा हैं। वही मंगलवार को शिव सेना जिला प्रमुख रूपराज के नेतृत्व में पीड़ि
.
पीड़ित राजाराम मेघवाल ने बताया कि मौजा बाकरा में 0.91 हेक्टर की कृषि भुमि मेरे स्वंय की खातेदारी आई हुई हैं। मैंने मेरी जमीन बेचान नहीं की, ना पैसे लिए। फिर भी मेरी कृषि भूमि मुलजिम सलीम पुत्र अली निवासी बाकरा व खरीदार जीणाराम पुत्र लताजी मेघवाल निवासी रेवतडा व इमरान पुत्र जूमुमिया निवासी आसनपोल जालोर इन सभी ने मेरे विरूद्ध षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी कर नकली रजिस्ट्री को असली बताकर मेरी सम्पति अपने नाम रजिस्ट्री कराकर हड़प ली।
छठे दिन भी धरने पर बैठे पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीण।
उन्होंने बताया कि मामले में बागरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है। लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी मुलजिम को गिरफ्तार नही किया है। जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना 6वें दिन भी जारी हैं।
इसी दौरान शिवसेना जिला उपप्रमुख जालमसिंह, युवासेना उपप्रमुख भंवरलाल प्रजापत,राजाराम, गंगाराम, शंकरलाल, हडमतराम, लाखाराम, शान्तिलाल, भानाराम, वगताराम, किस्तुराराम, हराराम, श्रवणकुमार, पुराराम, नपाराम, जुठाराम, दुदाराम सुरज, बामणिया, किशोर, भानाराम, इन्द्र, विक्रम, रेखादेवी, कमलादेवी, पोनीदेवी, सीतादेवी, मंजुदेवी, गुडियादेवी, कालीदेवी, बजुदेवी, कुकीदेवी, चन्दा, शिल्पादेवी, जीणादेवी, कविता, उषा, असुरी व तमन्ना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link