[ad_1]
भाजपा के अंदर की राजनीति अब सार्वजनिक होने लगी है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देवघर में आयोजित बीजेपी की बैठक में उठा विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। उपजे विवाद के बाद देवघर बीजेपी के बीच का अंदरुनी विवाद अब खुलकर सामने आ गया है।
.
बैठक में गोड्डा लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंडल अध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों से बातचीत की जा रही थी इसी दौरान सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक भी वहाँ पहुंच गए जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। स्थानीय विधायक नरायण दास ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों से उनके साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की कराने समेत जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। मामले के तूल पकड़ते है सांसद और विधायक समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया और दोपहर बाद से शाम तक दोनों के समर्थको एक दूसरे का पुतला जला कर विरोध दर्ज कराया। बहरहाल, पार्टी के भीतर का अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गया है.. ऐसे में अब पार्टी नेतृत्व अगर जल्द है इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करती है तो, आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
[ad_2]
Source link