[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. करियर में एक लंबा संघर्ष करने के बाद नवाजुद्दीन ने धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है. अब नवाज के अलावा उनकी बेटी भी फिल्मों में आना चाहती है. वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल कर उन्हीं तरह वो मुकाम पाना चाहती हैं. इस बारे में खुद नवाज ने ही अपने फैंस को बताया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने अपनी 14 साल की बेटी शोरा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शोरा खुद को एक एक्ट्रेस बनने के लिए प्रशिक्षित कर रही है और 14 साल की उम्र में उसने अपने टीचर के सामने स्कूल परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में एडिशन के लिए हाथ जोड़े और वो 14 साल की उम्र से ही वर्ल्ड सिनेमा देख रही है.
नवाजुद्दीन ने बताया एक्ट्रेस बनना चाहती है बेटी
फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, “मेरी बेटी अभी ट्रेनिंग ले रही है. वह खुद जाकर परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में भर्ती हो गई. हाथ जोड़कर टीचर के सामने उसने कहा, ‘मैं एक्टिंग सीखना चाहती हूं.” नवाजुद्दीन ने ये भी बताया कि शोरा अपने फाइनल इयर में प्ले को कैसे परफॉर्म करेगी. इसके लिए वह खुद को ट्रेंड कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘वो ये सब खुद ही कर रही है. एक्टर ने ये भी कहा कि हालांकि उन्होंने शोरा से कभी भी एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन वह हर तरह से बेटी के जुनून का समर्थन कर रहे हैं.’
पिता से नहीं लेती कोई टिप्स
आगे जब नवाज से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी को एक्टिंग के कुछ टिप्स बताते हैं या फिर खुद से कभी उनके पास आई कभी कुछ टिप्स लेने के लिए. इस पर नवाज ने कहा, ‘नहीं, घर की मुर्गी दाल बराबर होती है न. वो बहुत सारी फिल्में देखती है, वो वर्ल्ड सिनेमा देखती है. वो केवल 14 की है और वो हर दिन एक फिल्म देखती है. उसने एक बार अपने परफॉर्मेंस की छोटी सी झलक दिखाई थी मुझे तो मैंने पूछा कि उसने ये कैसे किया. शोरा ने कहा- पापा मैं पूरी तैयारी कर रही हूं, फिल्में देखती हूं मैं. तो ये इस तरह से है, ये उसका पैशन है, तो मैं और क्या कह सकता हूं.’
Tags: Entertainment news., Nawazuddin siddiqui
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 16:09 IST
[ad_2]
Source link