[ad_1]
अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज।
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी (AAP) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दूसरों पर दोषारोपण करके राजनीति करने का इनका फॉर्मूला फेल हो गया है। वही, उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिस्से का एसवाईएल का पानी पंजाब सरकार छोड़े। विज ने कांग्र
.
अनिल विज मंगलवार को अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दिल्ली में कई दिनों से जल संकट गहराया हुआ है और आप नेता संजय सिंह ने इसके लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है, के सवाल पर विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दूसरों पर दोषारोपण करके राजनीति करने का फॉर्मूला अब फेल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दिल्ली को हम पूरा पानी दे रहा है। पंजाब को हरियाणा के हिस्से का एसवाईएल का पानी देना चाहिए, क्योंकि हमारे किसानों के खेत प्यासे हैं।
कांग्रेस बहन भाई की कंपनी, खुद ही टिकट देते है और खुद ही लेते हैं – विज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड की सीट छोड़ने का फैसला लिया है, साथ ही अब वायनाड की सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी, के सवाल पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ये वायनाड के लोगो के साथ धोखा है, लोगो ने उन्हें चुना और उन्होंने लोगो को रिजेक्ट किया। ये बहन भाई की कंपनी है, खुद ही टिकट देते है और खुद ही लेते है।
आम आदमी पार्टी की नोटा से भी कम वोट आएंगी – विज
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वही 30 जून को अरविंद केजरीवाल की पत्नी चरखी दादरी में एक रैली करने वाली है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नोटा से भी कम वोट आयेगी क्योंकि लोग इन्हें देख चुके है। पंजाब में लोकसभा चुनाव में इनकी दुर्गति हुई, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इनकी दुर्गति हुई और दिल्ली में भी भाजपा की जीत हुई है।
हरियाणा सरकार पूरी मेजोरिटी में है – विज
आगामी 20 जून को हरियाणा के कांग्रेस नेता गवर्नर से मिलने वाले है और इस दौरान हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मांग की जा सकती है, जिस पर जवाब देते हुए विज ने कहा कि पॉलिटिकल एक्टिविटीज सभी पार्टियां करती रहती है, हरियाणा सरकार पूरी मेजोरिटी में है।
[ad_2]
Source link