[ad_1]
तेज गर्मी की वजह से सूना पड़ा नागौर परिसर।
नागौर में गर्मी की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से बेहाल लोग दिनभर मानसून के आने की आस कर रहे हैं। रात में कोई राहत नहीं मिल रही है। नागौर में गर्मी से आम जन त्रस्त है। सड़कें सूनी नजर आ रही हैं और लोग ठंडे पेय पदार्थ पीने भी बाहर नहीं न
.
नागौर वेदर स्टेशन के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान फिलहाल 31 डिग्री से नीचे नहीं जा रहा। ऐसे में उमस और लू के थपेड़ों से हर कोई बेहाल और असहाय नजर आ रहा है।
तापमान में वृद्धि की वजह से लोग एक बार फिर हीट वेव का शिकार हो रहे हैं। लोग गर्मी में काम करते हुए और बाहर चलते हुए भी बेहोश हो रहे हैं। हीट वेव की वजह से नागौर जिला अस्पताल सहित आसपास के इलाकों के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भी फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गर्मी से बचने के लिए आमजन कूलर और एयरकंडीशनर का सहारा लेते हैं, लेकिन इस बार कूलर भी फेल हो गए हैं। नागौर में बढ़ते तापमान की वजह से लोग दिन में बाहर निकलने से बच रहे हैं। दोपहर में मुख्य सड़कें सूनी हो जाती हैं। प्रशासन ने भी अपील की है कि बिना काम घर से बाहर ना निकलें नहीं तो गर्मी की चपेट में आ सकते हैं। 3 दिन छुट्टी के बावजूद सरकारी दफ्तर मंगलवार को सूने नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link